Trending News

         13 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे पीएम मोदी, गंगा पूजन कर महाकुंभ की करेंगे शुरुआत, निषादराज पार्क, भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा एवं घाट का करेंगे लोकार्पण ,         संविधान हाथ में लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा सांसद के रूप में ली शपथ, नांदेड़ के सांसद रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने भी ली शपथ ,         UP-हरियाणा सहित 5 राज्यों में कोहरा, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में माइनस 5.5 डिग्री हुआ तापमान, तमिलनाडु में 2 दिन बाद टकराएगा तूफान ,         मानव तस्करी मामले में एक्शन में NIA, छह राज्यों में 22 जगहों पर छापामारी

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनेगा 2025, भारत करेगा वैश्विक सहकारिता सम्मेलन की मेजबानी

भारत में पहली बार होने वाला यह वैश्विक सम्मेलन कार्बन न्यूट्रल होगा। इसके लिए 10 हजार पीपल के पौधे लगाये जाएंगे। इस उद्देश्य के लिए सम्मेलन में शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे।

Published: 07:17am, 19 Nov 2024 Updated: 07:42am, 20 Nov 2024

भारत में सहकारिता क्षेत्र की सफलता की धमक अब वैश्विक स्तर पर सुनाई देने लगी है। संभवत: यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय सहकारी एसोसिएशन (आईसीए) पहली बार भारत में वैश्विक सहकारी सम्मेलन का आयोजन करा रहा है। छह दिन तक चलने वाले वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का आयोजन इस वर्ष 25-30 नवंबर को नई दिल्ली में होगा। प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने वाले इस सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको को मिली है। इफको ने ही यह सम्मेलन भारत में कराने का प्रस्ताव दिया था। आईसीए के 130 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एसोसिएशन की महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन भारत में हो रहा है। हाल ही में भारत के दौरे पर आए आईसीए के महानिदेशक जेरोन डगलस ने बताया कि इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘सहकारिताएं: सबकी समृद्धि का द्वार’ रखा गया है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण ‘सहकार से समृद्धि’ के अनुरूप है। सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का आधिकारिक शुभारंभ भी होगा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहकारिता की भूमिका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मना रहा है। डगलस ने  कहा कि आईसीए का संस्थापक सदस्य होने के नाते सहकारी समितियों की संख्या और उनके विस्तार की संभावनाओं के मामले में भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है। वैश्विक सहकारी आंदोलन में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। दुनिया में लगभग 30 लाख सहकारी समितियां हैं जिनमें संयुक्त राष्ट्र के लगभग सभी सदस्य देशों के एक अरब से अधिक सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में सहकारी आंदोलन सबसे अधिक स्थिर और टिकाऊ मॉडल साबित हुआ है। आने वाले समय में दुनिया का संकटों की एक श्रृंखला से सामना हो सकता है। केंद्रीय सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी कहते हैं कि भारतीय सहकारी आंदोलन के विकास और वृद्धि के लिए सहकारिता मंत्रालय की 54 नई पहलों की वजह से भारत सबसे तेजी से बढ़ते सहकारी क्षेत्रों में से एक बन गया है। सबसे बड़ा परिवर्तन पैक्स मॉडल बायलॉज का कार्यान्वयन रहा। इस सम्मेलन से ‘सहकार से समृद्धि’ का विचार अब पूरे विश्व में फैलेगा। इफको लिमिटेड के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि भारतीय सहकारिता आंदोलन हमेशा से ही पर्यावरण की रक्षा के लिए सांस्कृतिक रूप से प्रेरित रहा है। इसी विरासत को जारी रखते हुए यह वैश्विक आयोजन कार्बन न्यूट्रल होगा। उन्होंने कहा कि संभावित कार्बन उत्सर्जन की भरपाई के लिए 10 हजार पीपल के पौधे लगाए जाएंगे जो अच्छे कार्बन अवशोषक हैं। वैश्विक सहकारी सम्मेलन में भूटान के माननीय प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र आर्थिक परिषद (यूएन ईसीओएसओसी) के अध्यक्ष, आईसीए के अध्यक्ष, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि, आईसीए सदस्य, भारतीय सहकारी आंदोलन के प्रमुख तथा 100 से अधिक देशों के 1500 प्रतिष्ठित अतिथियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस वैश्विक सम्मेलन में भारतीय गांवों की थीम पर बने ‘हाट’ में भारतीय सहकारी उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Yuvasahkar

Recent Post

स्कूल-कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल हो सहकारिता

November 28, 2024

इफको एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित, पुरस्कार पाने वाले दूसरे भारतीय

November 27, 2024

संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का आगाज, वैश्विक सहकारी सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

November 26, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे

November 22, 2024

सहकारी संस्थाओं के संचालन के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण जरूरी

November 20, 2024

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनेगा 2025, भारत करेगा वैश्विक सहकारिता सम्मेलन की मेजबानी

November 19, 2024

सहकारिता में युवाओं की ज्यादा भागीदारी से भारत बनेगा आत्मनिर्भर

November 19, 2024

कौशल से सशक्त युवा ही बनाएंगे विकसित भारत

November 19, 2024

जेरेनियम खेती से परफ्यूम मार्केट में छाने को तैयार वेंकटेश्वर एग्रो सहकार

November 19, 2024

नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति की सौगात

November 18, 2024

Sponsored by NYCS